एक दिन चिड़िया बोली- मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे ? चिड़ा ने कहा - उड़ जाऊ तो तुम पकड़ लेना. चिड़िया- में तुम्हे पकड़ तो सकती हु पर फिर पा नहीं सकती यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम हमेशा साथ रहेंगे एक दिन जोर से तूफान आया चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़ जाओ में नहीं उड़ सकता. चिड़िया - अपना ख्याल रखना कहकर उड़ गई जब तूफान थमा और चिड़िया वापस आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चूका था और एक डाली पर लिखा था...... ""काश वो एक बार तो कहती की में तुम्हे नहीं छोड़ सकती "" तो शायद में तूफान आने से पहले नहीं मरता
Thursday, December 29, 2011
Tuesday, December 27, 2011
Monday, December 12, 2011
A short story..........
एक हसीन लड़की एक राजा के दरबार में डांस कर रही थी (राजा बहुत ही बदसूरत था)
निवेदन के बाद लड़की ने राजा से एक सवाल की इजाजत तलब की...!
राजा ने कहा की पूछो......
लड़की ने कहा की जब खुदा हुस्न तक्शिम कर रहा था तो आप कहाँ थे ?
राजा ने गुस्सा नहीं किया बल्कि मुस्कराते हुए कहा -
"जब तुम हुस्नकी लाइन में खड़ी हुस्न ले रही थी, तो मै किस्मत की लाइन में खड़ा किस्मत ले रहा था और आज तुझ जैसी हुस्न वालियां मेरी गुलाम हैं"
इसीलिए एक शायर कहता है -
"हुस्न" ना मांग "नसीब" मांग ऐ दोस्त, "हुस्न" वाले अक्सर नसीब" वालों के गुलाम हुआ करतें हैं........!
Subscribe to:
Posts (Atom)